मंदिर में श्रद्धालु बनकर पहुंची महिला... चांदी की खड़ाऊं लेकर हुई फरार

2 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के बागपत में 350 साल पुराने मंदिर से चोरी की घटना सामने आई है. यहां श्रद्धालु बनकर पहुंची एक महिला ने चांदी के खड़ाऊं चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गई. यह पूरी वारदात मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस अब आरोपी महिला की तलाश में जुटी है.

X

 Screengrab)

मंदिर में चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद. (Photo: Screengrab)

यूपी के बागपत से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां 350 साल पुराने दादी महाराज मंदिर में एक महिला ने चांदी के खड़ाऊं चोरी कर लिए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला बेहद शातिर अंदाज में मंदिर में घुसी और खड़ाऊं लेकर फरार हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना थाना चांदीनगर क्षेत्र के फुलेरा गांव की है. यहां सुबह के समय जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि भगवान के चरणों में रखीं चांदी की खड़ाऊं गायब हैं. 

यहां देखें Video

पहले सभी को लगा कि खड़ाऊं किसी ने पूजा के लिए हटाई होंगी, लेकिन जब खोजबीन के बाद भी नहीं मिलीं तो मंदिर प्रबंधन ने CCTV फुटेज खंगालने शुरू किए. फुटेज सामने आने के बाद सभी हैरान रह गए. इसमें साफ दिखाई दिया कि एक महिला श्रद्धालु की तरह मंदिर में दाखिल हुई और मौके का फायदा उठाते हुए चांदी की खड़ाऊं उठाकर वहां से निकल गई.

यह भी पढ़ें: Jhansi: मंदिर में चोरी करने वाले बदमाश का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, अवैध तमंचा-कारतूस बरामद

स्थानीय श्रद्धालुओं और मंदिर प्रबंधन ने इस घटना की शिकायत तुरंत पुलिस से की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और CCTV फुटेज अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस का कहना है कि महिला चोर की पहचान के लिए टीम बनाई गई है और फुटेज के आधार पर उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ग्रामीणों का कहना है कि इस मंदिर की आस्था से जुड़ी ऐतिहासिक और धार्मिक मान्यता है, और इस तरह की घटनाएं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास महिला चोर की तलाश शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article