मिर्जापुर: कांवड़ियों ने CRPF जवान को पीटा, रेलवे स्टेशन पर गिराकर मारे लात-घूंसे

5 hours ago 1

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने आए CRPF जवान की टिकट को लेकर कांवड़ियों से कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई. कांवड़ियों ने जवान को फर्श पर लिटाकर लात-घूंसे मारे. सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने 5 से 7 कांवड़ियों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है. मामले में जांच और कार्रवाई जारी है.

X

 Screengrab)

फर्श पर लेटाकर लात-घूंसे से पीटा (Photo: Screengrab)

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उस समय हंगामा मच गया जब कांवड़ यात्रा पर निकले कुछ युवकों ने एक CRPF जवान को बेरहमी से पीट दिया. घटना उस वक्त हुई जब जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने के लिए टिकट ले रहा था. इसी दौरान उसकी कुछ कांवड़ियों से कहासुनी हो गई, जो बाद में हिंसा में बदल गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद बढ़ने पर कांवड़ियों ने जवान को घेर लिया और रेलवे स्टेशन के फर्श पर लेटाकर लात-घूंसे और थप्पड़ों से बुरी तरह पीट दिया. जवान मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन तब तक भीड़ में मौजूद कुछ लोग वीडियो बनाते रहे.

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर में मधुमक्खियों के हमले में 15 ट्रेनी वन दारोगा घायल, कंबल ओढ़कर मौके से भागे

मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाला और मारपीट में शामिल 5 से 7 आरोपियों को हिरासत में ले लिया. सभी के खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मारपीट, अभद्रता और शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

देखें वीडियो...

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो और गवाहों के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article