अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने जेफ्री एपस्टीन को एक विवादित जन्मदिन नोट भेजा था, जिसमें नग्न महिला का चित्र था और क्रिप्टिक संदेश शामिल था. ट्रम्प ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज करते हुए फेक बताया और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी.
X
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अफ़वाह फैलाने वालों के ख़िलाफ़ वह कानूनी एक्शन लेंगे (Photo: India Today)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों में हैं. अमेरिकी की मशहूर वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने ट्रंप को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें कहा गया है कि ट्रंप ने कुख्यात अपराधी जेफरी एपस्टीन को एक ऐसा बर्थडे कार्ड भेजा था जिसमें एक नग्न महिला का तस्वीर बनी थी और उस पर भड़काऊ संदेश लिखा गया था. ट्रंप का नाम उस चित्र पर इस तरह से लिखा गया था कि वो अश्लील दिखे.
डोनाल्ड ट्रंप ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा, 'ये मेरे शब्द नहीं हैं, मैं ऐसे बात नहीं करता. मैं कभी तस्वीरें नहीं बनाता'.
ट्रंप ने इस रिपोर्ट को लेकर WSJ और उसके मालिक रुपर्ट मर्डोक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रूथ सोशल' पर लिखा कि WSJ ने जानबूझकर झूठी कहानी छापी है और अब वह उनके खिलाफ मुकदमा करेंगे.
उधर, ट्रंप के करीबी नेताओं ने भी WSJ की रिपोर्ट को फर्जी बताया. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, 'ये पूरी तरह बकवास है. WSJ को शर्म आनी चाहिए'. वहीं, कांग्रेसवुमन मार्जोरी टेलर ग्रीन ने कहा कि अगर ट्रंप एपस्टीन के मामलों में दोषी होते, तो डेमोक्रेट्स अब तक इसका इस्तेमाल कर चुके होते.
यह भी पढ़ें: 'हम कचराघर नहीं हैं...', जानें- ट्रंप के किस फैसले पर भड़के हैं इस अफ्रीकी देश के लोग
ट्रंप ने यह भी मांग की कि अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी कोर्ट से अनुमति लेकर एपस्टीन के मामलों से जुड़े सभी दस्तावेज और गवाहियां सार्वजनिक करें ताकि सच सामने आ सके. उन्होंने एपस्टीन को 'क्रिमिनल' बताया और कहा कि लोग अब भी उसके बारे में बात कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि अमेरिका को बाढ़ जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि एपस्टीन साल 2019 में नाबालिग लड़कियों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था और जेल में उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. उसकी गर्लफ्रेंड मैक्सवेल को भी दोषी ठहराया जा चुका है.
---- समाप्त ----