मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में फेरबदल... अर्शदीप सिंह बाहर, इस गेंदबाज की एंट्री

4 hours ago 1

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंजरी के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

X

 PTI)

अंशुल कम्बोज भारतीय टेस्ट टीम में शामिल (Photo: PTI)

भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई या बुधवार से मैनचेस्टर के ओल ट्रैफर्ड में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंजरी के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. अर्शदीप को प्रैक्टिस सत्र के गेदबाजी के दौरान बाएं हाथ में कट लग गया था, तब वो गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे. इसके चलते अर्शदीप के हाथ में पट्टी बांधी गई थी.

अब तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को स्क्वॉड में जोड़ा गया है. अंशुल कम्बोज ने हाल ही भारत-ए टीम की ओर से इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो चार दिवसीय मुकाबले खेले थे. 24 साल के अंशुल कम्बोज ने उन दोनों मैचों में अपनी पेस और कसी हुई लाइन से सभी को प्रभावित किया।

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article