संसद के आगामी मॉनसून सत्र को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं. इस मीटिंग में सत्र के दौरान सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले विधेयकों पर चर्चा होगी. इस बैठक में कांग्रेस, एआईएडीएमके, डीएमके, जेडीयू, आरजेडी समेत कई पार्टियों के सांसद शामिल हुए हैं.
X
संसद के मॉनसून सत्र को लेकर चल रही सर्वदलीय बैठक. (Photo - Screengrab)
संसद के आगामी मॉनसून सत्र को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में सत्र के दौरान सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले विधेयकों पर चर्चा होगी. इनके अलावा संसद को सुचारू रूप से चलाने को लेकर भी बातचीत हो सकती है. इस सत्र में केंद्र सरकार की योजना 8 विधेयक पेश करने की है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कांग्रेस के जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, के सुरेश, गौरव गोगोई, एआईएडीएमके के थम्बीदुरई, जॉन ब्रिटास, टीआर बालू, एलजेपी के अरुण भारती, सुप्रिया सुले, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन शामिल हुए हैं.
इनके अलावा, बीजेडी के सस्मित पात्रा, जेडीयू के संजय झा, वाईएसआरसीपी के गुरु मूर्ति, अनुप्रिया पटेल, आरएलडी के डॉक्टर राजकुमार सांगवान, आरएसपी के रामदास अठावले, श्रीकांत शिंदे समेत कई नेता सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. साथ ही आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, डीएमके के टी सिवा भी बैठक में पहुंचे.
---- समाप्त ----