रामपुर की कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने चार दशक से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर जंजाली उर्फ जलालुद्दीन को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक, ऐसे 40 हिस्ट्रीशीटर हैं जिनकी कोई जानकारी नहीं हो पा रही है. विभिन्न थानों द्वारा उनका सत्यापन किया जा रहा है.
X
रामपुर पुलिस की गिरफ्त में हिस्ट्रीशीटर जंजाली उर्फ जलालुद्दीन
यूपी की रामपुर पुलिस ने 43 साल से फरार चल रहे एक हिस्ट्रीशीटर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'लापता हिस्ट्रीशीटर सत्यापन अभियान' के तहत की गई है. हिस्ट्रीशीटर की पहचान जंजाली उर्फ जलालुद्दीन के रूप में हुई है. इसकी उम्र लगभग 70 वर्ष है. आइए जानते हैं जलालुद्दीन की कहानी...
आपको बता दें कि रामपुर की कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने चार दशक से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर जंजाली उर्फ जलालुद्दीन को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक, ऐसे 40 हिस्ट्रीशीटर हैं जिनकी कोई जानकारी नहीं हो पा रही है. विभिन्न थानों द्वारा उनका सत्यापन किया जा रहा है कि वह कहां है और किस स्थिति में है, सक्रिय तो नहीं है. इस क्रम में सभी हिस्ट्रीशीटररों की जानकारी जुटाई जा रही है.
मामले में रामपुर के एसपी विद्यासागर मिश्रा ने कहा कि 'लापता हिस्ट्रीशीटर सत्यापन अभियान' के तहत जिले में लगभग 40 ऐसे हिस्ट्रीशीटरों की सूची तैयार की गई थी, जिनका वर्तमान पता अज्ञात था और जिनके वार्षिक सत्यापन रिमार्क कई वर्षों से दर्ज नहीं किए गए थे. इस अभियान का लक्ष्य उन अपराधियों की पहचान और स्थिति की जानकारी जुटाना था, जिनके बारे में लंबे समय से कोई सूचना उपलब्ध नहीं थी.
खोजबीन और जांच-पड़ताल के क्रम में कोतवाली शाहाबाद के प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत और उनकी टीम को यह बड़ी सफलता मिली. टीम ने जब एक पुराने हिस्ट्रीशीटर जंजाली उर्फ जलालुद्दीन, जो कि थाना शाहाबाद के आपराधिक रिकॉर्ड में दर्ज था, के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की तो पता चला कि वह व्यक्ति दिल्ली में निवास कर रहा है.
ऐसे में टीम ने दिल्ली जाकर आरोपी की गोपनीय ढंग से निगरानी की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, जलालुद्दीन पिछले 43 साल से फरार था और उसकी कोई उपस्थिति या गतिविधि स्थानीय पुलिस के रिकॉर्ड में नहीं थी. फिलहाल, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है, उसे जेल भेज दिया गया है.