लखनऊ के सीबीआई दफ्तर की सुरक्षा में तैनात एएसआई (Assistant Sub inspector) पर तीर से हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बिहार के 50 वर्षीय दिनेश मुर्मू ने एएसआई के टोकने पर तीर से हमला कर दिया. जिससे वे घायल हो गए और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दिनेश मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ पुलिस लाइन से एएसआई वीरेंद्र सिंह की सीबीआई के लखनऊ दफ्तर पर तैनाती है. इसी बीच शुक्रवार को मुर्मू सीबीआई गेट पर खड़ा था. मुर्मू से जब एएसआई ने खड़े रहने का कारण पूछा तो उसने झोले से धनुष-बाण निकालकर वीरेंद्र सिंह को मार दिया. जिससे ASI वीरेंद्र सिंह घायल हो गए और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है आरोपी
पूछताछ में पता चला है कि दिनेश मुर्मू बिहार में रेलवे में नौकरी करता था लेकिन साल 2000 में अपने आक्रामक रवैया और गुस्से की वजह से रेलवे से बर्खास्त कर दिया गया था. साल 2005 में दिल्ली पुलिस के सिपाही से मारपीट में भी वह जेल जा चुका है.
2015 में दिनेश मुर्मू को जौनपुर से जीआरपी ने सिपाही के साथ मारपीट में भी जेल भेजा था. रेलवे में नौकरी के दौरान मुर्मू ने रेलवे के ट्रैक इंस्पेक्टर की सीबीआई से 200 रुपये घूस मांगने की शिकायत की थी. जिसके बाद सीबीआई की टीम ने ट्रैक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था.
शुक्रवार शाम को सीबीआई के गेट पर जैसे ही ASI वीरेंद्र सिंह पहुंचे उन्होंने दिनेश मुर्मू को खड़े देखा. इसके बाद उन्होंने पूछताछ के बाद उसे गेट से भगा दिया. लेकिन जैसे ही वह थोड़ी दूर गया, वैसे ही झोले में रखे धनुष-बाण को निकाला और चला दिया. जिससे एएसआई वीरेंद्र सिंह घायल हो गए.