लॉस एंजिल्स से अटलांटा जा रहे विमान के इंजन में लगी आग, टेक-ऑफ के वक्त हुआ हादसा

4 hours ago 1

लॉस एंजिल्स से अटलांटा जा रहे डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान के इंजन में टेक ऑफ के दौरान आग लग गई. जिसके कारण विमान की उड़ान भरने के तुरंत बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. इस घटना की जांच अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) कर रही है.

X

 Reuters)

डेल्टा एयरलाइंस के विमान के इंजन से आग की लपटें उठती हुईं (Photo: Reuters)

डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट के इंजन में टेक-ऑफ के दौरान आग लग गई, जिससे विमान को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. यह घटना लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) पर उस वक्त हुई जब फ्लाइट DL446, लॉस एंजिल्स से अटलांटा जा रही थी. 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक विमान के बाएं इंजन से चिंगारियां और आग की लपटें निकल रही थीं. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें यह दिख रहा है कि विमान ने कुछ देर हवा में चक्कर लगाने के बाद सुरक्षित तरीके से एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की. लैंडिंग के समय रनवे पर आपात सेवाओं की टीमें पहले से तैनात थीं.

अमेरिका की एजेंसी कर रही जांच

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री या फिर क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं आई. इस घटना की जांच अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) कर रही है, ताकि इंजन में आग लगने के सटीक कारण का पता चल सके.

इस साल आग लगने की ऐसी दूसरी घटना

हैरानी की बात ये है कि इस साल 2025 में डेल्टा एयरलाइंस के विमान में आग लगने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 1 जनवरी को DL105 फ्लाइट, जो एक एयरबस है, उसमें अटलांटा से उड़ान भरने के बाद इंजन में आग लग गई थी, हालांकि उस हादसे में भी कोई घायल नहीं हुआ था. ये घटनाएं एयरलाइन की तकनीकी सुरक्षा पर सवाल जरूर उठाती हैं, हालांकि दोनों बार समय पर कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article