वियतनाम के हैलॉन्ग बे में बड़ा नाव हादसा, 8 बच्चों समेत 27 पर्यटकों की मौत

3 hours ago 1

वियतनाम की न्यूज एजेंसी के अनुसार, राहत और बचाव टीमों ने अब तक 11 लोगों को जीवित बचा लिया है जबकि 27 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें आठ बच्चे शामिल हैं. फिलहाल बचाव कार्य जारी है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. मृतकों की राष्ट्रीयता के बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.

X

मृतकों की राष्ट्रीयता के बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. (फोटो- AFP)

मृतकों की राष्ट्रीयता के बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. (फोटो- AFP)

वियतनाम के हैलॉन्ग बे में शनिवार को तूफानी मौसम के चलते एक पर्यटक नाव पलट गई, जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है. सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब नाव में कुल 53 लोग सवार थे.

हादसे के वक्त समुद्र में तेज हवाएं, भारी बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो रही थीं, क्योंकि ‘स्टॉर्म विप्हा’ (Wipha) नामक तूफान दक्षिण चीन सागर से वियतनाम की ओर बढ़ रहा है. नाव पर सवार ज्यादातर लोग राजधानी हनोई से आए हुए थे.

वियतनाम की न्यूज एजेंसी के अनुसार, राहत और बचाव टीमों ने अब तक 11 लोगों को जीवित बचा लिया है जबकि 27 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें आठ बच्चे शामिल हैं. फिलहाल बचाव कार्य जारी है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. मृतकों की राष्ट्रीयता के बारे में अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.

बता दें कि हैलॉन्ग बे, जो हनोई से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है, वियतनाम का प्रमुख पर्यटन स्थल है और यहां नाव यात्रा पर्यटकों में बेहद लोकप्रिय है. तूफान विप्हा इस साल दक्षिण चीन सागर से टकराने वाला तीसरा बड़ा तूफान है और इसके आने वाले सप्ताह की शुरुआत में वियतनाम के उत्तरी तट से टकराने की आशंका जताई जा रही है.

तूफान के कारण वायुसेवा भी प्रभावित हुई है. हनोई के नोई बाई हवाई अड्डे ने बताया कि नौ विमानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ा गया जबकि तीन उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article