संभल: कांवड़ लेने जा रहे 4 श्रद्धालुओं को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर, एक की मौत

3 hours ago 1

संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में मनोटा पुल के पास कांवड़ लेने जा रहे बाइक सवार चार श्रद्धालुओं को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई. तीन घायल कांवड़ियों का इलाज जारी है. पुलिस और RRF ने मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई का जा रही है.

X

Representative Image.

Representative Image.

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कांवड़ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया. असमोली थाना क्षेत्र के मनोटा पुल के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार चार कांवड़ियों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और RRF (रैपिड रेस्पॉन्स फोर्स) की टीम मौके पर पहुंची. चारों घायलों को तुरंत संभल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक और कांवड़िए को मृत घोषित कर दिया. बाकी तीन घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. हादसे के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें: UP: स्केटिंग करते हुए हरिद्वार से गाजियाबाद तक कांवड़ ला रहे नन्हें शिवभक्त, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की जिद

वहीं, हादसे के बाद से परिजनों के रो-रोकर बुरा हाल है और लोगों में आक्रोश भी देखा गया. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हादसा सावन के इस पावन माह में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई का जा रही है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article