बिजनौर के धामपुर इलाके में युवक शिवम ने प्रेमिका रुचिका के शादी से इनकार करने पर गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी. उसने अपने माता-पिता की मदद से रुचिका का गला उसके ही दुपट्टे से घोंटकर मौत की नींद सुला दिया और फिर शव को मोटरसाइकिल पर रखकर नहर में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी परिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
X
हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
बिजनौर के धामपुर क्षेत्र के गांव जीतनपुर में एक हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रुचिका नाम की युवती ब्यूटी पार्लर में काम करती थी, 10 मई को अचानक लापता हो गई थी. परिवार ने 16 मई को धामपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों ने पड़ोसी गांव के युवक शिवम पर अपनी बेटी को ले जाने का आरोप लगाया.
18 मई को धामपुर की पोषक नहर में एक युवती का शव मिला, जिसकी पहचान रुचिका के रूप में हुई. पुलिस ने पूछताछ में खुलासा किया कि शिवम और रुचिका के बीच 2016 से प्रेम संबंध थे. शिवम शादी चाहता था, लेकिन रुचिका ने कहा कि उसकी सरकारी नौकरी नहीं है इसलिए वह शादी नहीं कर सकती.
गुस्से में आए शिवम ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर 10 मई को रुचिका को जबरन घर ले जाकर उससे शादी करने की कोशिश की. जब रुचिका ने मना किया तो शिवम ने गुस्से में आकर उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. माता-पिता ने भी इस हत्या में मदद की. बाद में शव को मोटरसाइकिल पर रखकर नहर में फेंक दिया.
पुलिस ने शिवम, उसकी मां सुमेश और पिता रिशिपाल को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की चप्पल और मोटरसाइकिल बरामद कर पूरी वारदात का खुलासा किया गया है. सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.