सांप के डसने से दादी-पोते की मौत, एक ही खाट पर सोते समय हुआ दर्दनाक हादसा

4 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शुक्ल छपरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय फूलपत्ती देवी और उनके 6 वर्षीय पोते कान्हा की सांप के डसने से मौत हो गई. दोनों रात को एक ही खाट पर सो रहे थे, तभी सांप ने डस लिया. परिजन तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

X

 Representational )

(Photo: Representational )

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के शुक्ल छपरा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शनिवार रात 65 वर्षीय एक महिला और उसके 6 साल के पोते की सांप के डसने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान फूलपत्ती देवी और उनके पोते कान्हा के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, घटना शनिवार देर रात की है, जब दादी-पोता रात का खाना खाकर एक ही खाट पर सो रहे थे. तभी रात के अंधेरे में एक जहरीला सांप उनके बिस्तर पर चढ़ आया और दोनों को डंस लिया. परिजन जब सुबह जागे तो उन्हें दोनों की हालत गंभीर लगी, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ें: 'भीड़ ने घेरा, लात-घूंसों से पीटा, गंभीर चोटें आईं', बलिया में महंत ने लगाया चेयरमैन पर पिटाई का आरोप

अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इलाज के दौरान ही दोनों ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया और गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई. बलिया जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुजीत कुमार यादव ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की ये अपील

गौरतलब है कि बारिश के मौसम में ग्रामीण इलाकों में अक्सर सांप निकलने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि बरसात में सोने से पहले बिस्तर की जांच करें और घर के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें. यह घटना न सिर्फ एक पारिवारिक त्रासदी है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में सांप के काटने से होने वाली मौतों की एक गंभीर तस्वीर भी सामने रखती है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article