सिर और हाथ धड़ से अलग, रेलवे कॉलोनी के खंडहर क्वार्टर में मिला महिला का क्षत-विक्षत शव

5 hours ago 1

कोटा की रेलवे कॉलोनी के एक खंडहर क्वार्टर में एक महिला का शव मिला है. महिला के सिर और हाथ धड़ से अलग मिले हैं. शव की जानकारी तब मिली जब एक कुत्ता हाथ को मुंह में दबाकर भागता दिखा. मृतका वंदना 13 साल से पति से अलग रह रही थी और टीबी की मरीज थी. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.

X

 Representational )

क्वार्टर में मिला महिला का क्षत-विक्षत शव (Photo: Representational )

राजस्थान के कोटा शहर में शनिवार को रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक खंडहर क्वार्टर में महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला के धड़ से सिर और हाथ अलग मिले हैं. 

सूचना तब मिली जब राहगीरों ने देखा कि एक कुत्ता किसी का कटा हुआ हाथ मुंह में दबाकर भाग रहा है. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे के एक खंडहर क्वार्टर में महिला का शव बरामद किया.

महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने मचा हड़ंकप

एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि महिला की मौत करीब 18 घंटे पहले हुई है. प्रारंभिक जांच में यह भी देखा गया कि शरीर के अंगों के अलग होने के बावजूद घटनास्थल पर खून के निशान नहीं थे. इससे संकेत मिलते हैं कि अंग सड़ने के कारण अलग हुए होंगे.

महिला की पहचान वंदना बेरवा (37) के रूप में हुई है, जो करीब 13 साल से पति से अलग रह रही थी. वह न तो ससुराल में रहती थी और न ही मायके वालों से कोई संपर्क था. वह रेलवे कॉलोनी के खाली क्वार्टर में अकेली रह रही थी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि महिला टीबी की बीमारी से ग्रसित थी और अकेली रहती थी. घटनास्थल की जांच के लिए डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को बुलाया गया है.

फिलहाल पुलिस हत्या या प्राकृतिक मृत्यु, दोनों एंगल से जांच कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article