दक्षिणी सीरिया का रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रांत स्वैदा अब पूरी तरह से रूस के नियंत्रण में आ गया है. सीरियाई शासन के सैनिकों को स्वैदा से पूरी तरह खदेड़ दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की सहायता से मुकाबला कर रहे इस्लामिक सैनिकों ने हार मानकर पीछे हट गए हैं.
TOPICS: