सुबह 3 बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची, डोरबेल बजाकर कहा सलमान ने बुलाया है... एक्टर की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली कौन?

4 hours ago 1

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर दो बार हुई सेंधमारी ने हर किसी को शॉक में डाल दिया है. हर कोई इसी उधेड़बुन में है कि इतने कड़े सुरक्षा घेरे के बावजूद ये घुसपैठ हुई कैसे? 

बीते दो दिनों में सलमान के घर पर दो अनजान लोगों ने घुसपैठ की कोशिश की. दोनों ही बिल्डिंग के अंदर घुसे और उनके घर तक पहुंच पाने में सफल हुए. हालांकि पुलिस ने वक्त रहते दोनों को गिरफ्तार किया. दो अलग-अलग वक्त पर सलमान के घर घुसपैठ करने वाले दोनों लोगों की पहचान जितेंद्र कुमार और ईशा छाबड़िया के तौर पर हुई है. 

ईशा से हुई पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि वो सलमान के बुलावे पर उनसे मिलने वहां पहुंची थी. हालांकि सलमान की फैमिली ने इससे इनकार किया है.

कैसे सलमान के घर तक पहुंची ईशा?

आरोपी ईशा छाबड़िया 36 साल की एक मॉडल है. गुरुवार सुबह-सुबह करीब 3 बजे वो सलमान खान की बिल्डिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस गई. उसने बिल्डिंग में घुसने के लिए कहा कि वो सलमान खान को जानती है और उन्हीं के बुलावे पर आई है. यही बात उसने पुलिस को भी बताई. 

ईशा किसी तरह सलमान के घर तक पहुंच गई और दरवाजा भी खटखटाया. सलमान के परिवार के कुछ लोगों ने दरवाजा खोला. ईशा ने फिर दोहराया कि वह सलमान खान के बुलावे पर आई है. लेकिन घरवालों ने जब ये बात चेक की और देखा कि सलमान ने उसे नहीं बुलाया है, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बुला लिया.

जब पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ की, तो ईशा ने बताया कि वो खार इलाके की रहने वाली है और छह महीने पहले एक पार्टी में सलमान खान से मिली थी. उसने फिर दावा किया कि वो सलमान के बुलावे पर ही आई है, लेकिन सलमान के घरवालों ने इस बात से साफ इनकार कर दिया. ईशा को आज सुबह आपराधिक घुसपैठ (क्रिमिनल ट्रैसपास) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

कब हुई थी पहली घटना

सूत्रों की माने तो,पहली घटना 20 मई को शाम 7:15 बजे हुई. इस मामले में पुलिस ने जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जितेंद्र कुमार छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज किया गया. सलमान की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बांद्रा पुलिस को अपने बयान में बताया कि 20 मई की सुबह करीब 09:45 बजे एक अनजान व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास घूमता हुआ देखा गया. तब अधिकारी ने उसे समझाया और वहां से जाने को कहा. इस पर वो व्यक्ति गुस्से में आ गया और अपना मोबाइल जमीन पर फेंककर तोड़ दिया.

इसके बाद शाम करीब 7:15 बजे वही व्यक्ति दोबारा गैलेक्सी अपार्टमेंट के मेन गेट पर आया और एक निवासी की कार के जरिए अंदर प्रवेश कर गया. उस समय मौके पर मौजूद पुलिस कांस्टेबलों ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर बांद्रा पुलिस को सौंप दिया. जब उस व्यक्ति को सलमान खान के घर में घुसते हुए पकड़ा गया, तो उसने कहा कि 'मैं सलमान खान से मिलना चाहता हूं, लेकिन पुलिस मुझे उनसे मिलने नहीं दे रही थी, इसलिए मैं छिपने की कोशिश कर रहा था.'

Live TV

Read Entire Article