'अगर भारत या कहीं और बने iPhone अमेरिका में बेचे...', ट्रंप की Apple को 25% टैरिफ की धमकी

7 hours ago 1

iPhone निर्माता Apple की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐपल पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है. अगर ऐपल अमेरिका में iPhones की मैन्युफैक्चरिंग नहीं करता है, तो उस पर ये टैरिफ लगाया जा सकता है. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐपल को टार्गेट किया है. 

इससे पहले भी ट्रंप ने ऐपल से भारत में मैन्युफैक्चरिंग ना करने के लिए कहा था. ऐपल पहले ही चीन से अपनी मैन्युफैक्चरिंग को भारत और दूसरे देशों में शिफ्ट कर रहा था, लेकिन ट्रंप के टैरिफ गेम के बाद कंपनी का खेल बिगड़ता दिख रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर लिखा है, 'मैंने ऐपल CEO टिम कुक को काफी पहले बता दिया था कि उनके iPhone जो अमेरिका में बिकेंगे, वो अमेरिका में ही बनने चाहिए, ना कि भारत या किसी और देश में.' उन्होंने आगे लिखा, 'अगर ऐसा नहीं होता है तो अमेरिका में ऐपल को कम से कम 25 फीसदी का टैरिफ भुगतान करना होगा.'

ऐपल, ट्रंप और टैरिफ का मामला पिछले कई दिनों से चर्चा में है. डोनाल्ड ट्रंप ने जब चीन पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया, तो ऐपल के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई. इससे बचने के लिए कंपनी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग को भारत और दूसरे देशों में शिफ्ट करने का प्लान किया, लेकिन ट्रंप चाहते हैं कि कंपनी अमेरिका में बिकने वाले फोन्स को अमेरिका में ही बनाए. 

माना जा रहा है कि ट्रंप के इस फैसले के बाद अमेरिकी बाजार में iPhone की कीमतों में इजाफा हो सकता है. ना सिर्फ कीमतों में इजाफा होगा बल्कि कंपनी की सेल्स भी प्रभावित हो सकती है. ऐपल एक प्रमुख अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी है और अमेरिकी राष्ट्रपति की ऐसे ऐलान से कंपनी की भारी नुकसान हो सकता है. 

ये खबर अपडेट हो रही है.... 

Live TV

Read Entire Article