उत्तर कोरिया: पहला विध्वंसक जहाज लॉन्च होते ही डूबा, किम जोंग की भारी बेइज्जती
उत्तर कोरिया का पहला 5000 टन वजनी विध्वंसक जहाज 22 मई को चांगजिंग नॉर्थ ईस्टर्न शिपयार्ड में लॉन्च के दौरान पानी में गिर गया. तानाशाह किम जोंग उन लॉन्च के समय मौजूद था और इस घटना के बाद बेहद नाराज है; कहा गया है कि 'इसे एक क्रिमिनल एक्ट की तरह देखा जा रहा है... इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
TOPICS:
Advertisement
लेटेस्ट
Advertisement