इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया. ऑफ-स्पिनर सुंदर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 22 रन देकर चार विकेट झटके. सुंदर के इस शानदार प्रदर्शन के चलते चलते इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई.
वॉशिंगटन सुंदर हालांकि खेल के पांचवें दिन (14 जुलाई) बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. भारत की दूसरी पारी में वो खाता भी नहीं खोल पाए और सिर्फ चार गेंदों का सामना किया. सुंदर को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कॉट एंड बोल्ड किया. सुंदर ने इस मौके पर बल्ले का मुँह थोड़ा सा बंद कर दिया. ऐसे में गेंद बल्ले के बाहरी हिस्से पर लगकर हवा में उछली. आर्चर ने अपना दायां हाथ स्ट्रेच करते हुए गेंद को लपक लिया.
सुंदर को इस प्लेयर ने किया स्लेज
भारत की दूसरी पारी में वॉशिंगटन सुंदर जब बैटिंग करने आए तो दूसरी स्लिप पर मौजूद इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने उन्हें स्लेज किया. ब्रूक कहते सुनाई दिए, 'तुम्हारी प्लेइंग-11 में जगह नहीं बनती.' ब्रूक का ये माइंडगेम शायद काम कर गया और सुंदर ने तुरंत ही अपना विकेट गंवा दिया.
मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर सिमटी थी. फिर भारतीय टीम ने भी केएल राहुल के शानदार शतक (100 रन) की बदौलत अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और भारत के सामने 193 रनों का टारगेट सेट किया.
भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. फिर बर्मिंघम के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 336 रनों से बेहद यादगार जीत हासिल की.
---- समाप्त ----