आगरा: दो दोस्तों की मिली खून से लथपथ लाशें, दोनों के मोबाइल फोन गायब

4 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार सुबह दो दोस्तों की खून से लथपथ हालत में लाशें बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतकों की पहचान 37 साल के कृष्णपाल और 36 साल के नेत्रपाल के रूप में हुई है, जो आपस में घनिष्ठ मित्र थे और किरावली क्षेत्र में रहते थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार रात करीब 8 बजे कृष्णपाल अपने घर से बाइक पर निकले थे, इसके बाद वह लौटकर नहीं आए. अगली सुबह स्थानीय लोगों ने एक नहर के किनारे दोनों के शव पड़े देखे और पुलिस को सूचना दी. शवों पर धारदार हथियारों के निशान और गंभीर चोट के कई निशान पाए गए. दोनों का मोबाइल फोन गायब था जबकि बाइक घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिली.

मृतक कृष्णपाल के भाई अजयपाल ने आरोप लगाया कि दोनों की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि दोनों दोस्तों के बीच कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से पारिवारिक विवाद था. अचानक हुई इस वारदात से पूरा परिवार और गांव सदमे में है.

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे. पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त अतुल शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और एक विशेष निगरानी टीम तैनात कर दी गई है.

उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय एसीपी और थाना प्रभारी स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article