'तेजस्वी कौन होते हैं मुझे रोकने वाले?', बिहार बंद में मंच पर जगह नहीं मिलने के सवाल पर बोले पप्पू यादव

9 hours ago 1

बिहार बंद के दौरान इंडिया गठबंधन की ओर से निकाले गए विरोध मार्च में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य कई नेता शामिल हुए. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य नेता एक ओपन वैन पर सवार हुए. जैसे ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वैन पर चढ़े, उनके पीछे-पीछे कई और नेता भी वैन पर चढ़ने की कोशिश करने लगे. इस दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी वैन पर चढ़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें चढ़ने से रोक दिया गया. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को भी वैन पर चढ़ने से रोका गया.

'जब हम विधायक बने थे तब तेजस्वी पैदा भी नहीं हुए थे'
वैन पर चढ़ने से रोकने के सवाल पर आजतक से बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि हम गरीबों के दिल में रहते हैं. देश हमको हीरो मानता है. हम बहुत प्रेम करते हैं गरीबों से. हम सात बार से सांसद हैं. उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव मुझे रोकने वाले कौन होते हैं. जब हम विधायक बने थे तब तेजस्वी पैदा भी नहीं हुए थे. 
 
उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए कोई अपमान-सम्मान की बात नहीं है. कोरोना में हमने लोगों की मदद कि लेकिन हमको वोट नहीं मिला. मेरा नाम नहीं था, इसलिए भी मुझे चढ़ने नहीं दिया गया होगा. उन्होंने कहा, मैं बहुत ताकतवर आदमी हूं. मुझे कोई नहीं रोक सकता. मैं बिहार के तेरह करोड़ लोगों के दिल में हूं.

कैसे क्या हुआ?
यह पूरा घटनाक्रम पटना के आयकर गोलंबर के पास देखने को मिला, जहां एक ट्रक को सजाकर अस्थायी मंच में तब्दील किया गया था. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पूरे जोश और तैयारी के साथ बिहार बंद में शामिल होने पहुंचे थे. उनके साथ समर्थकों की अच्छी-खासी भीड़ भी मौजूद थी, लेकिन उन्हें उस मंच पर जगह नहीं मिली.

मंच पर किसे मिली जगह
राहुल गांधी ने मंच पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार को अपने बगल में खड़ा किया. वे राहुल गांधी के पीछे खड़े सुरक्षाकर्मियों के पास खड़े थे. इसके अलावा, राहुल ने राजेश राम को आगे बुलाकर अपनी दाहिनी ओर स्थान दिया. कांग्रेस की ओर से मंच पर कार्य समिति के सदस्य डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और विधान परिषद में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. मदनमोहन झा को भी जगह दी गई थी.

राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल और राज्यसभा सांसद संजय यादव मंच पर मौजूद थे. महागठबंधन के अन्य घटक दलों में भाकपा के महासचिव डी. राजा, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, माकपा के महासचिव एम.ए. बेबी और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को भी मंच पर स्थान मिला था.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article