प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीकी देश ब्राजील के दौरे के बाद नामीबिया पहुंचे थे. नामीबिया ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ़ दी मोस्ट एनशिएंट विल्वीतशिया मेराबिलिस्ट' से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया. यह सम्मान नामीबिया के प्राचीन रेगिस्तानी पौधे विल्वीतशिया मेराबिलिस्ट के नाम पर है, जो लचीलेपन और स्थायी भावना का प्रतीक माना जाता है.
TOPICS: