'पुतिन के साथ लंबी बातचीत कर रहा हूं...', जेलेंस्की के व्हाइट हाउस दौरे से पहले ट्रंप ने की रूसी राष्ट्रपति से फोन पर बात

1 day ago 2

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ने अगस्त में अलास्का समिट में आखिरी बार मुलाकात की थी. ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद यह पुतिन के साथ उनकी पहली मुलाकात थी.

X

 PTI)

जेलेंस्की के व्हाइट हाउस दौरे से पहले ट्रंप और पुतिन की फोन कॉल (Photo: PTI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से गुरुवार को लंबी-चौड़ी बातचीत की. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के व्हाइट हाउस दौरे से एक दिन पहले ही ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई.

ट्रंप ने पुतिन से बातचीत के बीच ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बताया कि अभी पुतिन के साथ बातचीत जारी है. उनके साथ लंबी-चौड़ी बातचीत हो रही है. इस दौरान क्या-क्या बातचीत हुई, इसके बारे में बताऊंगा. 

बता दें कि जेलेंस्की को अमेरिका से मदद की दरकार है. जेलेंस्की को लंबी दूरी की टॉमशॉक मिसाइलों सहित अमेरिका से उन्नत हथियार मिलने की आस है.  इन मिसाइलों की रेंज में मॉस्को और अन्य रूसी शहर आ सकते हैं. इसे लेकर ट्रंप ने पहले संकेत दिए थे कि अगर पुतिन बातचीत की टेबल पर नहीं आए तो वह यूक्रेन को ये हथियार मुहैया करा सकते हैं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article