बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति भयावह हो चुकी है. शिक्षक, इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, व्यवसायी, ठेकेदार और बच्चियों के साथ गैंगरेप जैसी घटनाएं हो रही हैं. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया और कहा कि वोट लेने के बाद सुरक्षा देने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की बनती है. मुख्यमंत्री से बिहार संभल नहीं रहा है और सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही है.
X
बिहार में अपराध पर तेजस्वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना (Photo:PTI)
RJD Tejashwi Yadav on law and order situation: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सूत्र को 'मूत्र' कहने वाले बयान को दोहराया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा, अगर कोई चैनल बिना पुष्टि के 'सूत्रों' के हवाले से झूठी खबरें फैलाता है और बाद में माफी मांगता है, तो वो 'सूत्र' नहीं, 'मूत्र' के बराबर है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के कुछ नेता खुद गौमूत्र पीने की बात करते हैं, तो ऐसे झूठ फैलाने वाले को 'मूत्र' कहना गलत नहीं है.
बिहार में अपराध पर सरकार को घेरा, लेकिन नीतीश को क्लीन चिट दी
तेजस्वी ने कहा कि अब बिहार में हालात बहुत खराब हो चुके हैं. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, और जनता सुरक्षित नहीं है. लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसके लिए दोषी नहीं ठहराया, बल्कि सीधे प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर हमला बोला. उनका कहना है कि बिहार अब 'रिमोट कंट्रोल' से चल रहा है और मुख्यमंत्री उम्र व स्वास्थ्य के कारण ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के प्रति तेजस्वी यादव के बदलते रुख का असली मकसद क्या है?
मोदी सरकार पर सीधा हमला
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी आंखें खोलकर देखना चाहिए कि बिहार में क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब राज्य में भ्रष्ट अफसर, बीजेपी के करीब रहने वाले नेता और कुछ रिटायर्ड अधिकारी मिलकर बिहार को लूट रहे हैं. नीतीश कुमार को इस बात की जानकारी तक नहीं है.
चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की आलोचना मजबूरी में
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने चिराग और कुशवाहा पर भी सवाल उठाए हैं, तो तेजस्वी ने कहा कि ये उनकी 'राजनीतिक मजबूरी' थी. उन्होंने फिर दोहराया कि अगर सरकार बीजेपी चला रही है, तो जवाबदेही भी उन्हीं की बनती है.
---- समाप्त ----