भारत और अमेरिका के संबंध फिलहाल बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया था. इस तरह अमेरिका ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया.
X
भारत को लेकर बदले ट्रंप के सुर (Photo: Reuters)
टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनाव बदस्तूर जारी है. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध बहुत विशेष हैं और मौजूदा तनाव के बावजूद मैं और मोदी दोस्त रहेंगे. वह बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं. वह ग्रेट हैं. लेकिन वह फिलहाल जो कर रहे हैं, मुझे वह पसंद नहीं है. लेकिन भारत और अमेरिका के संबंध बेहद विशेष हैं. इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि दोनों देशों के बीच कभी-कभार ऐसे पल आ ही जाते हैं.
---- समाप्त ----