लाल किला से सोने-हीरे से जड़ित 1 करोड़ का कलश चोरी, जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम में चोरों ने लगाई सेंध

3 hours ago 1

दिल्ली स्थित लाल किला परिसर से चोरों ने करोड़ रुपये का कलश चुरा लिया. बताया जाता है कि परिसर में एक अनुष्ठान चल रहा था और लोग अनुष्ठान में व्यस्त थे, तभी वहां रखा कलश चोरी हो गया.

X

 Representational )

लाल किला परिसर से करोड़ रुपये का कलश चोरी. (Photo: Representational )

दिल्ली स्थित लाल किला परिसर से शुक्रवार को करीब एक करोड़ रुपये का कलश चोरी हो गया. बताया जाता है कि लाल किला परिसर में एक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था. लोग अनुष्ठान में व्यस्त थे, तभी चोरों ने 760 ग्राम सोने और 150 ग्राम हीरे, माणिक्य, पन्ना जड़ा कलश चोरी कर लिया. फिलहाल पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार लाल किला परिसर में जैन धर्म का अनुष्ठान चल रहा था. इसी दौरान चोरों ने मौका देखकर करीब एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत का कलश चुरा लिया. 

यह भी पढ़ें: 'टोटी चोरी का मामला कभी नहीं भूल सकता, सरकार और अधिकारी जान लें', बीजेपी पर भड़के अखिलेश यादव

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने बताया कि लाल किला परिसर में चल रहे एक धार्मिक अनुष्ठान से कलश चोरी होने का मामला सामने आया है. कलश की कीमत 1 करोड़ रुपये आंकी गई है. फिलहाल मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: बरेली जंक्शन पर चोरी हुई बच्ची 6 दिन बाद मिली, CCTV में गोद में ले जाती दिखी थी महिला

चोरों का पता लगाने के लिए परिसर में लगे सीसीटीवी भी जांच की जा रही है. मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023, 303(2) के तहत FIR दर्ज की गई है. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article