'लोग चाहते हैं मैं लड़कियों पर पैसे बर्बाद करूं' मीका सिंह ने बनाए 99 घर, हेटर्स को दिया जवाब

3 hours ago 1

मीका सिंह

मीका सिंह बॉलीवुड के मशहूर सिंगर्स में से एक हैं. उनके गानों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. मीका सिंह उन सिंगर्स में से हैं, जिन्हें बिंदास लाइफ जीने के लिए जाना जाता है. 

(PHOTO: Instagram @mikasingh)

मीका सिंह

अब सिंगर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो 99 घर और 100 एकड़ जमीन के मालिक हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पब्लिक इमेज पर भी बात की.

(PHOTO: Instagram @mikasingh) 

मीका सिंह

मीका ने गलाटा इंडिया संग बातचीत में कहा कि मैंने 99 घर बनाए हैं. इनमें से कुछ छोटे, कुछ बड़े और कुछ महंगे और कुछ गांव में हैं. मुद्दा ये नहीं है कि आपके पास कितनी संपत्ति है.

(PHOTO: Instagram @mikasingh) 

मीका सिंह

कई लोग मुझसे प्यार करते हैं. कई लोग मुझे गालियां देते हैं. वो कहते हैं कि ये पागल है. शादी नहीं हुई है. कौन संभालेगा सब? वो सब यही कहते रहते हैं. मीका कहते हैं कि हम किसान के बच्चे हैं. हमें नहीं पता होता कि कहां पैसे इंवेस्ट करने हैं. बस इतना पता होता कि जमींदार होना चाहिए.

(PHOTO: Instagram @mikasingh) 

मीका सिंह

दादाजी भी कहते थे कि जमीन आपको कभी धोखा नहीं देती है. हमने जितना भी पैसा कमाया है. बस यही लगता है कि इसे प्रॉपर्टी में इंवेस्ट कर दो. 

(PHOTO: Instagram @mikasingh) 

मीका सिंह

करोड़ों की प्रॉपर्टी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को यही लगता था कि 20 लड़कियों के साथ नाचता है, तो उन पर पैसे बर्बाद करता है. आप चाहते हैं कि मीका 20 लड़कियों के साथ नाचे और उन पर पैसे खर्च करे. इसमें आपको मजा आएगा. 

(PHOTO: Instagram @mikasingh) 

मीका सिंह

वो 99 घर कैसे बना रहा है. मीका कहते हैं कि जिंदगी में यही आपके पास सुरक्षित चीज है और वो सबके पास होनी चाहिए. मीका कहते हैं कि इंडस्ट्री में बहुत अमीर सिंगर हैं. 

(PHOTO: Instagram @mikasingh) 

मीका सिंह

उन सिंगर्स के पास बहुत पैसा है. लेकिन वो बिना वजह चार्टर्ड प्लेन में घूमते हैं. गुच्ची वुच्ची पहनते हैं. मैं कहता हूं कि बचत जरूरी है. पैसे खर्च करो, लेकिन बर्बाद मत करो. 
 

(PHOTO: Instagram @mikasingh) 

Read Entire Article