500 रुपये से की थी शुरुआत, बिजनेसवुमन बन कमा रहीं करोड़ों, महाकुंभ से तान्या को मिला फेम

3 hours ago 1

तान्या मित्तल

महाकुंभ से वायरल हुईं मॉडल और सोशल मीडिया की फेमस इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल अब बिग बॉस 19 के घर में बंद हैं. वो अभी सिर्फ 25 साल की हैं और सबसे कम उम्र की अमीर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कही जाती हैं. आपको बता दें कि तान्या ने सिर्फ 500 रुपये से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वो सिर्फ इंफ्लुएंसर नहीं बल्कि सक्सेफुल बिजनेस वुमन भी हैं. 

जानिए कौन हैं तान्या मित्तल?

बता दें कि बिग बॉस 19 में पहुंचीं तान्या मित्तल इंटरप्रेन्योर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. तान्या मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 रह चुकी हैं. वो अपने सोशल मीडिया वीडियो के जरिए यूपी और एमपी टूरिज्म का प्रचार करती हैं.  (Photo: Instagram/@tanyamittalofficial)
 

कहां से हैं तान्या मित्तल?

तान्या मित्तल का जन्म 27 सितंबर 1998 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. उनकी शुरुआती एजुकेशन भी ग्वालियर से हुई. उन्होंने 12वीं पास करने के बाद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर से ग्रेजुएशन किया था. हालांकि उनका सफर आसान नहीं था. (Photo: Instagram/@tanyamittalofficial)
 

कॉलेज के टाइम शुरू किया बिजनेस

एक इंटरव्यू में तान्या ने बताया कि कॉलेज के लिए जब वो निकलती थीं, तो ग्वालियर से ट्रेन में बैठ दिल्ली पहुंचती और दिल्ली के सदर बाजार से सामान खरीदा करतीं थी. कॉलेज टाइमिंग खत्म होने के बाद वो खरीदे गए सामान की फोटो अपने अकाउंट पर पोस्ट करके उन्हें बेचा करती थीं. (Photo: Instagram/@tanyamittalofficial)

क्या बिजनेस करती हैं तान्या?

तान्या ने हैंड क्राफ्ट का बिजनेस अपनाया और हैंडमेड लव नाम से बिजनेस शुरू किया. जहां फोटो फ्रेम, गिफ्ट कार्ड, की रिंग जैसे हैंडमेड चीजें बनाती थीं. हालांकि शुरुआत में कस्टमर नहीं मिले. फिर सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने बिजनेस को बढ़ाया और ग्रेजुएशन को बीच में छोड़ दिया. (Photo: Instagram/@tanyamittalofficial)

मिस टूरिज्म एशिया का खिताब जीता

तान्या ने साल 2017 में खुद का बिजनेस शुरू किया था, वहीं साल 2018 में फैशन इंडस्ट्री में कदम रखते हुए मिस टूरिज्नम एशिया का खिताब जीता था, और लेबनान में 12 दिनों तक चले इस मुकाबले में 16 राउंड पार कर तान्या ने 31 देशों की मॉडल्स को पछाड़ा था. (Photo: Instagram/@tanyamittalofficial)
 

इंग्लिश के लिए लिया यूट्यूब का सहारा

तान्या ने बताया कि उन्हें अंग्रजी नहीं आती थी लेकिन अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तान्या ने यूट्यूब की मदद से अंग्रेजी सीखी. इसके बाद अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए तान्या धार्मिक स्थलों को बढ़ाने के लिए वीडियो बनाने शुरू किए. (Photo: Instagram/@tanyamittalofficial)
 

200 लड़कियों को लिया गोद

बता दें कि तान्या ने 200 से ज्यादा लड़कियों को गोद लिया है और उनकी एजुकेशन की जिम्मेदारी वह उठा रही हैं. अपनी फैक्ट्री के जरिए भी वो कई लोगों को रोजगार दे रही हैं.(Photo: Instagram/@tanyamittalofficial)

सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग

तान्या मित्तल के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं उनके यूट्यूब चैनल पर 68.7 हजार सब्सक्राइबर हैं.  जहां वो पॉडकास्ट से लेकर धार्मिक स्थलों के वीडियो बनाती हैं. (Photo: Instagram/@tanyamittalofficial)
 

तान्या मित्तल की कॉन्ट्रोवर्सी

तान्या मित्तल पूरे देश में महाकुंभ के वक्त सुर्खियों में आईं थीं. उस समय उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ. जिसमें वो रोते हुए भगदड़ के हालात बता रही थीं. वहीं इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले के दौरान तान्या ने कहा था कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. इसके बाद उनकी आलोचना हुई थी. (Photo: Instagram/@tanyamittalofficial)
 

Read Entire Article