बिहार में शिक्षा विभाग ने TRE-4 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसी साल दिसंबर में परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं जनवरी के अंतिम सप्ताह में इसका परिणाम भी घोषित हो जाएगा.
X
बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा 4 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है (Photo - AI generated)
बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर संभावित उम्मीदवार काफी दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा-4 (TRE-4) से पहले STET करवाने की मांग कर रहे थे. अब उनकी ये मांग सरकार ने मान ली है. क्योंकि TRE-4 शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
बिहार में 16 से 19 दिसम्बर के बीच शिक्षक भर्ती परीक्षा-4 का आयोजन किया जाएगा. वहीं अगले साल यानी 2026 के जनवरी में इसका रिजल्ट जारी करने की भी बात कही गई है. शिक्षा विभाग ने 20 से 24 जनवरी के बीच परिणाम की घोषणा कर देने की बात कही है.
सितंबर से भरा जाएगा STET का फॉर्म
वहीं STET परीक्षा को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सितंबर महीने में ही STET परीक्षा का फॉर्म भरा जाएगा. बिहार में अभ्यर्थी लगातार TRE 4 के पहले STET परीक्षा की मांग कर रहे थे. इसके लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे हैं.
---- समाप्त ----