India Vs England Live Score, Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड 2025 के मैच नंबर-20 में आज (19 अक्टूबर) भारत का सामना इंग्लैंड से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में है. भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं. वहीं नैट साइवर-ब्रंट इंग्लिश टीम की कप्तान हैं.
भारतीय टीम ने शानदार आगाज करते हुए पहले श्रीलंका और फिर पाकिस्तान को पराजित किया था.उसके बाद भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले गंवाए. दूसरी ओर इंग्लैंड ने तीन मैच जीते हैं और उसका एक मुकाबला बेनतीजा रहा. भारत-इंग्लैंड मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 79 वूमेन्स ओडीआई मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लिश टीम ने 41 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि भारतीय टीम को 36 मैचों में जीत मिली. 2 मुकाबला बेनतीजा भी रहा. वूमेन्स वनडे वर्ल्ड कप में तो इंग्लैंड का पलड़ा और भारी रहा है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ वूमेन्स वर्ल्ड कप में 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 8 जीते और चार में हार का सामना करना पड़ा.
भारत का फुल स्क्वॉड: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री (विकेटकीपर).
इंग्लैंड का स्क्वॉड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीदर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, एम अर्लट, सारा ग्लेन, लिन्सी स्मिथ, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, डैनी वायट.
---- समाप्त ----