LIVE: कोहली-अभिषेक मचाएंगे धमाल... ये हो सकती है बेंगलुरु-हैदराबाद की प्लेइंग 11

6 hours ago 1

Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-65 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (SRH) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मुकाबले में रजत पाटीदार आरसीबी की कप्तानी करने जा रहे हैं. वहीं पैट कमिंस के कंधों पर सनराइजर्स हैदराबाद की बागडोर है.

मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 मैच खेलकर आठ में जीत हासिल की है और वो 17 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है. आरसीबी प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने इतने ही मुकाबले खेले हैं, लेकिन उसे सिर्फ 4 में जीत मिली. आठवें स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. बेंगलुरु-हैदाराबाद मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11: विराट कोहली, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सुयश शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, नीतीश रेड्डी, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद जब भी आमने-सामने आई हैं, तब बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. दोनों के बीच अब तक आईपीएल में कुल 25 मैच खेले गए, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 मुकाबले अपने नाम किए. जबकि 11 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत मिली. एक मैच बेनतीजा भी रहा.

बेंगलुरु Vs हैदराबाद H2H
कुल IPL मैच: 25
हैदराबाद ने जीते: 13
बेंगलुरु ने जीते: 11
बेनतीजा: 1

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड: जैकब बेथेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, ब्लेसिंग मुजारबानी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख सलाम डार, मनोज भंडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, फिल साल्ट, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा.

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, ट्रेविस हेड, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, स्मरण रविचंद्रन.

Read Entire Article