यूक्रेन ने रूस की तेल रिफाइनरी और क्रीमिया में रूसी सीक्रेट सर्विस के बेस पर हवाई हमले किए हैं. इन हमलों के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने कई महत्वपूर्ण बैठकें की हैं और यूक्रेन के महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमले का आदेश दिया है. पेरिस में हुई यूरोपीय नेताओं की बैठक में 26 देशों ने यूक्रेन को सीधी सैन्य मदद देने और सेना तैनात करने पर सहमति जताई है. इसके जवाब में पुतिन ने ऐलान किया है कि यदि यूक्रेन में यूरोपीय यूनियन या NATO की सेनाएं तैनात की गईं, तो रूस चुप नहीं बैठेगा और NATO मुल्कों को निशाना बनाने का पूरा अधिकार होगा.
TOPICS: