नेपाल में नई सरकार के गठन को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है. कई बैठकों के बाद भी नए प्रधानमंत्री के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है. जेएनजी के दो गुट आपस में बंट गए हैं. आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर जेएनजी के दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई, जिसमें कई युवक घायल हुए. जेएनजी के एक गुट ने अंतरिम पीएम के लिए सुशीला कार्की के नाम को खारिज कर दिया है. यह गुट बालेन शाह या किसी और को प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहा है.
TOPICS: