UP मदरसा बोर्ड में 87.66% स्टूडेंट्स पास, ये हैं मुंशी/मौलवी और आलिम के टॉपर्स

8 hours ago 1

UP Madarsa Board Result 2025, Maulvi & Alim Toppers: यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को मुंशी/मौलवी (माध्यमिक) और  आलिम (वरिष्ठ माध्यमिक) का परिणाम घोषित किया. इस साल मुंशी/मौलवी मदरसा बोर्ड परीक्षा में 85.07% और आलिम में 94.62% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जो स्टूडेंट्स इन बोर्ड परीक्षाओं में बैठे थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट (UP Madrasa Board Result 2025 Marksheet) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

कहां चेक करें यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट?

लखनऊ में यूपी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.madarsaboard.upsdc.gov.in पर नतीजे घोषित किए गए. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

मुंशी/मौलवी और आलिम का पास प्रतिशत

इस साल मुंशी/मौलवी (माध्यमिक) परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड 66780 छात्रों में से 49882 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 42439 छात्र पास हुए हैं. छात्रों का पास प्रतिशत 85.07% रहा. वहीं आलिम (वरिष्ठ माध्यमिक) में 21302 में से 18541 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 17544 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. आलिम का पास प्रतिशत 94.62% रहा है.

ओवरऑल पास प्रतिशत 87.66% रहा

कुल मिलाकर इस साल की मदरसा बोर्ड परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत 87.66% रहा. 68423 में से 59983 छात्र सफल हुए, जबकि 8440 असफल घोषित किए गए. 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में 33869 लड़के और 34554 लड़कियां थीं.

अभी रिजल्ट चेक करने के लिए इस Direct Link पर क्लिक करें-

मुंशी/मौलवी बोर्ड परीक्षा टॉपर 2025
मुंशी/मौलवी (माध्यमिक) यूपी-मदरसा बोर्ड परीक्षा में अमेठी के मदरसा गाजी मसूदुल उलूम के मोहम्मद आकिब 89.83% अंकों के साथ टॉप किया. उनके बाद कुशीनगर के मदरसा मोहम्मदिया फैजुर रसूल के फरहान रजा 88.33% अंकों के साथ दूसरे और कुशीनगर के हलतपुर के मदरसा इस्लामिया मकतब की शाजिया शमी 88.17% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

आलिम बोर्ड परीक्षा टॉपर 2025
आलिम (वरिष्ठ माध्यमिक) श्रेणी में मुरादाबाद के मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीमुल कुरान के फुरकान अली ने 95% अंक प्राप्त किए, दूसरे स्थान पर कुशीनगर के मदरसा कनीज शुगर गर्ल्स हाई स्कूल की सिद्रुन निशा रहीं जिन्होंने 94.80% अंक प्राप्त किए. झांसी के अल सागर फातिमा अरबी कॉलेज के नोमान खान ने 93.80% अंक प्राप्त करके पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया.

Live TV

Read Entire Article