डॉली चायवाला का नाम तो आपने सुना होगा. आजकल वो महंगी कारों के बीच दिखाई देते हैं और अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से चर्चा में रहते हैं. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स के साथ वीडियो आने के बाद डॉली चायवाला के वीडियो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. दुबई में महंगी कारों के साथ दिखने वाले डॉली चायवाला अब अपने बिजनेस का विस्तार करने जा रहे हैं. अब नए प्लान के जरिए वे अपने बिजनेस को पूरे देश में बढ़ाने जा रहे हैं, जिसमें अलग-अलग शहरों के लोग उनके साथ जुड़ सकते हैं. तो जानते हैं क्या है डॉली चायवाला का बिजनेस आइडिया...
क्या है नया बिजनेस प्लान?
दरअसल, डॉली चायवाला अब देशभर में अपनी दुकान की फ्रेंचाइजी खोलने जा रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी फ्रैंचाइजी के चाय स्टोर और ठेले खोलने की घोषणा की. अपने लोकप्रिय ब्रांड को आगे बढ़ाने की योजना का खुलासा करते हुए उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, 'हम पूरे भारत में अपने डॉली फ्रैंचाइजी के चाय स्टोर और ठेले लॉन्च करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.'
साथ ही उन्होंने कहा कि 'यह भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड है और अब ये बिजनेस करने का एक मौका है. ठेलों से लेकर कैफे तक, हम इसे देश भर में लॉन्च कर रहे हैं और इस सपने को आगे बढ़ाने के लिए सच्चे जुनून वाले असली लोगों की तलाश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा है, 'अगर आप कभी कुछ बड़ा, कुछ देसी, कुछ शानदार बनाना चाहते थे, तो आपके लिए समय है. सीमित शहर. असीमित चाय. आवेदन अभी शुरू हैं.' उन्होंने बताया है कि जो भी शख्स उनके ब्रांड की फ्रैंचाइजी खोलना चाहते है तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफाइल में दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और वहां जाकर फ्रैंचाइजी से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा?
डॉली चायवाला की ओर से फ्रैंचाइजी का ऐलान करने के बाद अब सोशल मीडिया पर उनकी काफी चर्चा हो रही है. इस पोस्ट पर मिले जुले कमेंट आ रहे हैं. कई लोग इसे प्राउट मूमेंट बता रहे हैं तो कुछ लोगों ने कहा कि भारत में एजुकेशन एक घोटाले की तरह है. साथ ही एक यूजर ने ये भी लिख दिया कि वो इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा अब सोशल पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं.
---- समाप्त ----