अयोध्या का 9वां दीपोत्सव बना सबसे भव्य, पिछले सभी रिकॉर्ड टूटे, बने दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

4 hours ago 3

अयोध्या दीपोत्सव के 9वें संस्करण में 26 लाख से अधिक दीये प्रज्ज्वलित हुए, जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसके अलावा 2128 अर्चकों ने मां सरयू की सामूहिक आरती करके एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अयोध्या दीपोत्सव के नाम दर्ज करा दिया.

X

 ITG)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दीपोत्सव के दौरान बने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र प्राप्त किया. (Photo: ITG)

भगवान राम की नगरी अयोध्या ने रविवार को छोटी दिवाली के मौके पर मिट्टी के दीयों की जगमगाहट के साथ एक बार फिर इतिहास रच दिया. इस पावन अवसर पर अयोध्या का सरयू तट 26 लाख से अधिक दीयों से रोशन हुआ और रामनगरी ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए. 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोनों विश्व कीर्तिमान का प्रमाण पत्र सौंपा. पहला रिकॉर्ड- उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दीपोत्सव में एकसाथ 26,17,215 मिट्टी के दीये प्रज्ज्वलित करने का बना. दूसरा रिकॉर्ड- एकसाथ 2128 अर्चकों द्वारा मां सरयू की महाआरती करने का बना. 

Drone View of Deepotsav Celebration in Ayodhyaअयोध्या में दिवाली की पूर्व संध्या पर राम की पैड़ी पर दीपोत्सव समारोह का ड्रोन व्यू. (Photo: PTI) 

इस दृश्य ने न केवल अयोध्या की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भव्यता से दुनिया को परिचित कराया, बल्कि भगवान राम के प्रति लोगों की अटूट आस्था को भी दर्शाया. इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय निवासियों, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 32 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं और जिला प्रशासन ने मिलकर दिन-रात मेहनत की. 

#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "... Before coming here, I had the privilege of lighting the first diya in front of Ram Lalla at Shri Ram Janmabhoomi. They (Opposition) did not even believe in Ram. They fired bullets at Ram devotees. They drenched Ayodhya… pic.twitter.com/DqS5EwFGUi

— ANI (@ANI) October 19, 2025

दीयों को व्यवस्थित करने से लेकर उनकी रोशनी को बनाए रखने तक, हर कदम पर सामूहिक प्रयास की शक्ति देखने को मिली. दीयों की मनोरम रोशनी और रामायण थीम पर आधारित लेजर एंड लाइट शो के अलौकिक कर देने वाले दृश्य ने वहां उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया. सरयू तट पर जलते दीयों की लंबी श्रृंखला देखकर लगा मानो स्वर्ग धरती पर उतर आया हो.

— ANI (@ANI) October 19, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि दीपोत्सव न केवल अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व में प्रचारित करता है, बल्कि यह भारत की एकता और आध्यात्मिकता का भी प्रतीक है. उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया. बता दें कि 2017 में सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर ही अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत थी. यह दीपोत्सव का 9वां संस्करण था.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article