आरके पुरम का वो घर और टेंट वाला स्कूल... स्मृति ईरानी ने कुछ यूं याद किया बचपन

1 day ago 1

स्मृति ईरानी का आर के पुरम के एक छोटे से घर में बचपन बीता, जहां परिवार के कई सदस्य एक साथ रहते थे. बचपन में कॉनवेंट स्कूल में पढ़ने की इच्छा थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण टेंट वाले स्कूल में जाना पड़ा. माताजी ताज थानसिंह में हाउसकीपर थीं, जहां टाटा ग्रुप की सुविधा से अच्छे अंक लाने पर स्कूली फीस मिलती थी. देखें Video.

Read Entire Article