'मुश्किल वक्त में हम साथ हैं', रूस में विमान हादसे में 48 लोगों की मौत पर PM मोदी ने जताया दुख

1 day ago 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस में हुए एक यात्री विमान हादसे में 48 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है. यह दुर्घटना रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में चीन की सीमा के पास हुई, जिसमें विमान में सवार सभी यात्रियों की जान चली गई.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'रूस में हुए दर्दनाक विमान हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं. इस दुख की घड़ी में हम रूस और उसके नागरिकों के साथ खड़े हैं.'

लैंडिंग की तैयारी कर रहा था विमान

यह हादसा गुरुवार को उस समय हुआ जब एंटोनोव An-24 यात्री विमान लैंडिंग की तैयारी कर रहा था. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, विमान 1976 में बना था और पहली लैंडिंग कोशिश में असफल रहने के बाद दूसरी बार उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी दुर्घटना हो गई. रडार स्क्रीन से गायब होने के बाद एक खोजी हेलिकॉप्टर ने विमान का मलबा खोजा.

ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर के साथ ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (Free Trade Agreement) पर साइन किए. यह समझौता ब्रेग्ज़िट के बाद ब्रिटेन का सबसे बड़ा व्यापारिक समझौता माना जा रहा है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article