आर्थर रोड जेल में गैंगवार की दस्तक... गैंगस्टर प्रसाद पुजारी के साथ बैरक में मारपीट, 7 कैदियों पर केस दर्ज

4 hours ago 1

मुंबई की बहुचर्चित आर्थर रोड जेल कैदियों के बीच मारपीट की वजह से चर्चा में है. यहां कैदियों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े में कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद पुजारी के साथ मारपीट की गई. यह घटना 6 जुलाई की बताई जा रही है, लेकिन इसका खुलासा सोमवार को हुआ है.

X

 AI-generated)

आर्थर रोड जेल कैदियों के बीच मारपीट की वजह से चर्चा में है. (Photo: AI-generated)

मुंबई की बहुचर्चित आर्थर रोड जेल कैदियों के बीच मारपीट की वजह से चर्चा में है. यहां कैदियों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े में कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद पुजारी के साथ मारपीट की गई. यह घटना 6 जुलाई की बताई जा रही है, लेकिन इसका खुलासा सोमवार को हुआ है. जेल प्रशासन की सतर्कता की वजह से मामला मारपीट तक सीमित रह गया. जेल प्रशासन ने इस मामले में एनएम जोशी मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक, इस विवाद की शुरुआत बैरक के भीतर एक साधारण बात से हुई. एक कैदी बैरक के एक हिस्से से गुजर रहा था, तभी उसने देखा कि दूसरा कैदी रास्ते में पैर फैलाए बैठा है. उसने उसे पैर हटाने के लिए कहा, तो वो उसे गाली देने लगा. वो गैंगस्टर प्रसाद पुजारी को भी अपशब्द कहने लगा. इसके बाद दोनों गुटों के कैदी एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए. उनके बीच का झगड़ा बहुत जल्द मारपीट में बदल गया.

जेल प्रशासन के मुताबिक, उसी बैरक में बंद गैंगस्टर प्रसाद पुजारी और उसके साथी भी इस हाथापाई में कूद पड़े. पुजारी ने शुरू में मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन दूसरे गुट के कैदियों ने उसी पर हमला बोल दिया. चार कैदियों ने मिलकर पुजारी को पीटना शुरू कर दिया. पुजारी और उसके साथियों ने भी पलटवार किया और दूसरे गुट के कैदियों से जमकर भिड़ गए. यह पूरा घटनाक्रम महज एक मिनट तक चला.

Gangster Prasad Pujariकुख्यात गैंगस्टर प्रसाद पुजारी को पिछले साल चीन से लाया गया था.

इस की सूचना मिलते ही जेल के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उनके हस्तक्षेप के बाद किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया गया. इस झगड़े में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. इसके आधार पर पुलिस ने प्रसाद पुजारी समेत कुल सात कैदियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 194(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है.

बताते चलें कि प्रसाद पुजारी एक मोस्ट वांटेड गैंगस्टर रह चुका है. उसके खिलाफ मुंबई में रंगदारी और हत्या से संबंधित कई केस दर्ज हैं. वो हिंदुस्तान से फरार हो कर चीन चला गया था. वहां किसी चाइनीज लड़की से शादी भी कर ली थी. जांच एजेंसियों ने उसके खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था. करीब 20 साल के बाद पिछले साल उसे चीन से डिपोर्ट कराकर मुंबई लाया गया. तबसे जेल में बंद है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article