EU और स्मार्टफोन के आयात पर लगेगा भारी टैरिफ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान

6 hours ago 1

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बार फिर से ट्रेड वॉर की अटकलों को तेज कर दिया है. उन्होंने एक जून से यूरोपीय संघ से सभी आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ और अमेरिका में ना बनने वाले सभी स्मार्ट फोन पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी, जिसमें एप्पल का आईफोन भी शामिल है. उनके इस बयान ने वैश्विक बाजारों में हड़कंप मच दिया.  

सोशल मीडिया पर अपने संदेश में डोनाल्ड ट्रंप ने EU पर निशाना साधते हुए कहा कि व्यापार वार्ताएं ठप हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'उनके साथ हमारी चर्चाएं किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रही हैं.' उन्होंने यूरोपीय संघ पर अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि यूरोप में अमेरिकी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.

ट्रंप की एप्पल को चेतावनी

ट्रंप ने एप्पल को चेतावनी भी दी कि उसे आईफोन का उत्पादन घरेलू स्तर पर ही करना होगा, नहीं तो उसे नए टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक को बहुत पहले बता दिया था कि उत्पादन अमेरिका में ही होना चाहिए.

वर्तमान में एप्पल चीनी टैरिफ से बचने के लिए अपने iPhone असेंबली का अधिकांश हिस्सा भारत में ट्रांसफर कर रहा है, लेकिन विनिर्माण को अमेरिका में ट्रांसफर करने की कोई सार्वजनिक योजना नहीं है. विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में iPhone बनाने से कीमतों में सैकड़ों से हजारों डॉलर की बढ़ोतरी होगी.

बाद में ट्रंप ने स्पष्ट किया कि स्मार्टफोन टैरिफ मोटे तौर पर एप्पल, सैमसंग और किसी भी विदेशी फोन पर लगाए जाएंगे जो जून के अंत तक लगाए जा सकते हैं.

वहीं, पिछले साल यूरोपीय संघ ने अमेरिका को 500 बिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया, जिसमें जर्मनी, आयरलैंड और इटली सबसे आगे रहे. 50 प्रतिशत टैरिफ से कार, फार्मास्यूटिकल्स और विमान जैसे उत्पाद बुरी तरह प्रभावित होंगे, जिससे अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए लागत बढ़ने की संभावना है.

यूरोपीय संघ के व्यापार प्रमुख मारोस सेफकोविक ने शांति की अपील की और आपसी सम्मान का आह्वान किया, जबकि डच प्रधानमंत्री डिक स्कोफ ने कहा कि टैरिफ की धमकियां पहले भी अमेरिकी वार्ता रणनीति का हिस्सा रही हैं.

वैश्विक बाजार में उथल-पुथल

ट्रंप के बयान के बाद बाजार में उथल-पुथल मच गई है. अमेरिकी और यूरोपीय शेयरों में गिरावट आई देखी गई है, ट्रेजरी प्रतिफल में गिरावट आई तथा निवेशकों की चिंता के बीच सोने की कीमतों में वृद्धि हुई है. साथ ही एप्पल के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है.

Read Entire Article