चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दो वोटर आईडी के मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. आयोग ने कांग्रेस प्रवक्ता से इस मामले में 8 सितंबर को 11 बजे तक अपना जवाब देने के लिए कहा है.
X
बीजेपी ने लगाए थे पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी के आरोप (Photo: PTI)
वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली, जिसमें उन्हें राष्ट्रीय जनता दल समेत अन्य सहयोगी दलों का समर्थन मिला. अब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा भी दो वोटर लिस्ट रखने के मामले में घिरते नजर आ रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता अमित मालवीय ने आरोप लगाया था कि पवन खेड़ा का नाम दिल्ली की दो विधानसभा सीटों की वोटर लिस्ट में है. चुनाव आयोग ने भी अब इस मामले में पवन खेड़ा को नोटिस थमा दिया है. चुनाव आयोग की ओर से दिए गए नोटिस में पवन खेड़ा से 8 सितंबर को दिन में 11 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है.
---- समाप्त ----