अलीगढ़ के टीकाराम कॉलेज में बीएससी की छात्रा सपना पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया. घायल हालत में छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. घटना से आक्रोशित एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में तीन घंटे तक हंगामा किया. छात्र संगठन ने सुरक्षा में लापरवाही और सीसीटीवी कैमरे खराब होने का आरोप लगाया है.
X
कॉलेज में छात्रा पर चाकू से हमला (Photo: Representational )
अलीगढ़ के टीकाराम कॉलेज में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब बीएससी की छात्रा पर दो अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया. यह घटना थाना क्वार्सी क्षेत्र स्थित कॉलेज परिसर में हुई. घायल छात्रा की पहचान गंगापुर निवासी 20 वर्षीय सपना के रूप में हुई है, जो अलीगढ़ में नगला तिकोना में रहकर पढ़ाई कर रही है.
सोमवार सुबह 7:30 बजे सपना का भाई उसे कॉलेज छोड़ कर गया था. सपना एनसीसी कार्यालय में बैठी थी, तभी दो अज्ञात लोग कॉलेज में घुसे और उस पर अचानक चाकुओं से हमला कर दिया. होश में आने के बाद सपना ने परिजनों को फोन कर सूचना दी. परिवार तुरंत मौके पर पहुंचा और सपना को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
कॉलेज परिसर में छात्रा पर चाकू से हमला
घटना की सूचना पर क्वार्सी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने बताया कि छात्रा खतरे से बाहर है और तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीन घंटे तक हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जहां घटना हुई वहां का सीसीटीवी कैमरा खराब है, जिससे साफ है कि सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा.
---- समाप्त ----