नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन हवाई यात्रा नहीं करते, यह बात सभी को पता है. वह चीन की विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए स्पेशल ट्रेन से पहुंचे थे. लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से किम की मुलाकात के बाद एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिससे देखकर हर कोई हैरान रह गया. यह वीडियो डिप्लोमेटिक प्रोटोकॉल से ज्यादा एक क्राइम सीरियल जैसा लग रहा है. इसमें नॉर्थ कोरियाई कर्मचारी चीन में उस हर सामान की सफाई करते दिख रहा है, जिसे पुतिन के साथ बैठक के दौरान किम जोंग उन ने छुआ था.
वीडियो में सफाई करते दिखा स्टाफ
यह हैरान करने वाला वाकया बुधवार को सामने आया, जब नॉर्थ कोरिया और रूस के नेताओं के बीच बीजिंग में एक भव्य सैन्य परेड के बाद मीटिंग हुई, जहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने देश की बढ़ती कूटनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया. टेलीग्राम पर पोस्ट की गई फुटेज में किम के दो सहयोगी मीटिंग खत्म होते ही तेज़ी से काम करते दिखाई दे रहे हैं. एक कर्मचारी ने किम की कुर्सी के पिछले हिस्से को ध्यान से पॉलिश किया, जबकि दूसरा किसी फोरेंसिक एक्सपर्ट की तरह सावधानी से उनका गिलास ट्रे में रखकर ले गया.
The staff accompanying the North Korean leader meticulously erased all traces of Kim's presence.
They took the glass he drank from, wiped down the chair's upholstery, and cleaned the parts of the furniture the Korean leader had touched. pic.twitter.com/JOXVxg04Ym
सिक्योरिटी के लिए उठाया गया कदम
— Russian Market (@runews) September 3, 2025किम ने जिस भी सामान का छुआ था, उसकी बारीकी से साफ-सफाई की गई और कुछ सामान तो अधिकारी अपने साथ भी ले गए. कुर्सी के हैंडल से लेकर साइड टेबल को भी तब तक जोर-जोर से पोंछा गया जब तक कि नॉर्थ कोरियाई नेता की मौजूदगी का हर एक निशाना मिट न गया हो. रूसी पत्रकार अलेक्जेंडर युनाशेव ने अपने चैनल युनाशेव लाइव पर बताया, 'बातचीत के बाद, डीपीआरके प्रमुख के साथ आए कर्मचारियों ने किम की मौजूदगी के सभी निशानों को सावधानी से मिटा दिया.'
युनाशेव ने बताया कि अधिकारी वो गिलास भी साथ ले गए जिसमें किम ने शराब पी थी, कुर्सी की गद्दी और फर्नीचर के उन हिस्सों को पोंछ दिया जिन्हें कोरियाई नेता ने छुआ था. साथ ही यह आधिकारिक बैठक सकारात्मक रूप से खत्म हुई, किम और पुतिन दोनों ही 'बहुत संतुष्ट' होकर गए.
ये भी पढ़ें: 'पहले आप... पहले आप...', कार में बैठने के लिए पुतिन और किम जोंग ने दिया एक-दूसरे को सम्मान, VIDEO
नॉर्थ कोरियाई नेता किम की ओर से छुए गए सामान की फोरेंसिक लेवल की इस सफाई का ठोस कारण अभी तक साफ नहीं है. लेकिन कुछ लोगों का अनुमान है कि यह रूस की शक्तिशाली डिफेंस सर्विस के खिलाफ एहतियात के तौर पर किया गया होगा, जबकि कुछ लोग इसे चीन की निगरानी से बचने का संकेत बता रहे हैं. किम अकेले ऐसे राष्ट्राध्यक्ष नहीं हैं जो अपने बायोलॉजिकल फुटप्रिंट्स को लेकर इतने सजग हैं.
अपनी पॉटी तक साथ ले जाते हैं पुतिन
रूसी राष्ट्रपति पुतिन खुद डीएनए चोरी से बचने के लिए असाधारण कदम उठाते हैं. रिपोर्टों का दावा है कि जब भी वह विदेश यात्रा पर जाते हैं, तो उनके बॉडीगार्ड उनकी पेशाब और पॉटी को सीलबंद पैकेट में जमा करते हैं, जिन्हें फिर विशेष सूटकेसों में भरकर मॉस्को वापस भेज दिया जाता है. यह सिलसिला 2017 से लागू है, माना जाता है कि इसका मकसद दुश्मनों को रूसी राष्ट्रपति की सेहत से जुड़ी खुफिया जानकारी से दूर रखना है.
अलास्का में पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई अहम मुलाकात के दौरान भी कथित तौर पर ऐसा ही कुछ किया गया था. कहा जाता है कि रूसी सुरक्षाकर्मी राष्ट्रपति के मल को सूटकेस में भरकर मॉस्को ले गए थे, जिससे क्रेमलिन की अपने नेता की सेहत से जुड़ी सबसे निजी बातों को भी छुपाने की सनक उजागर होती है.
गर्मजोशी से मिले किम और पुतिन
बीजिंग वार्ता में, किम ने सतर्कता से आगे बढ़कर पुतिन को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया. किम ने रूसी राष्ट्रपति से कहा, 'अगर मैं आपके और रूसी लोगों के लिए कुछ कर सकता हूं या करना चाहिए, तो मैं इसे अपना कर्तव्य मानता हूं.' रूसी राष्ट्रपति ने भी गर्मजोशी से उन्हें 'डियर चेयरमैन ऑफ स्टेट अफेयर्स' कहकर संबोधित किया.
ये भी पढ़ें: किम जोंग के साथ दिखीं उनकी बेटी, तस्वीरें आईं सामने! क्यों चर्चा में रहती हैं जू आए
पुतिन ने यूक्रेन में सेना भेजने के लिए प्योंगयांग का आभार जताया, हालांकि रिपोर्टों से पता चलता है कि रूस के युद्ध में सहायता के लिए भेजे गए 13,000 नॉर्थ कोरियाई सैनिकों में से करीब 2,000 पहले ही मारे जा चुके हैं. यह यात्रा महामारी के बाद से किम की चीन की पहली यात्रा थी और पुतिन और शी दोनों से एक साथ मिलने का उनका पहला मौका था, साथ ही दो दर्जन से ज्यादा अन्य वैश्विक नेताओं के साथ घुलने-मिलने का भी अवसर था, जो द्वितीय विश्व युद्ध में जापान के सरेंडर की सालगिरह मनाने को जमा हुए थे.
---- समाप्त ----