Trump Hits Out At India-Russia: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बम फोड़ने के साथ ही अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए India-Russia पर तीखा हमला बोला है और दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को मृत बताया है.
X
भारत और रूस की दोस्ती पर ट्रंप ने साधा निशाना (File Photo-ITGD)
भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने और रूस के साथ कारोबार करने पर अतिरिक्त जुर्माना लगाने के ऐलान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक तीखी पोस्ट करते हुए India-Russia पर निशाना साधा है. उन्होंने एक बार फिर भारत को दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश करार दिया. इसके साथ ही उसके रूस के साथ कारोबार को मुद्दा बनाते हुए लिखा, 'इन दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाएं मृत हैं और ये मिलकर इसे और नीचे ले जा सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि भारत रूस के साथ क्या करता है.
---- समाप्त ----
ये भी देखें
Trump, Modi, Putin, Trump tariffs, Trump tariffs on india, India tariffs, Trump attacks Modi, Modi and Trump, Trump India tariffs