अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश (Executive Order) पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत दर्जनों देशों से आने वाले सामानों पर 10% से लेकर 41% तक का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जाएगा. ये कदम अमेरिका के व्यापार असंतुलन को ठीक करने की कोशिशों का हिस्सा है.
X
ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ के आदेश पर साइन किए (File Photo: AP)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश (Executive Order) पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत दर्जनों देशों से आने वाले सामानों पर 10% से लेकर 41% तक का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जाएगा. ये कदम अमेरिका के व्यापार असंतुलन को ठीक करने की कोशिशों का हिस्सा है.
नए टैरिफ शेड्यूल के तहत पाकिस्तान से आयात पर 19% शुल्क लगाया जाएगा. वहीं, बांग्लादेश और वियतनाम से आने वाले उत्पादों पर 20% टैरिफ लगाया जाएगा. इसके अलावा कैमरून, चाड, इज़रायल, तुर्की, वेनेजुएला और लेसोथो जैसे देशों के सामान पर 15% शुल्क तय किया गया है. दक्षिण अफ्रीका से आयातित वस्तुओं पर अब 30% तक का भारी शुल्क लगेगा, जबकि स्विट्ज़रलैंड को सबसे ज्यादा झटका लगा है- वहां से आने वाले सामान पर 39% टैरिफ लगाया गया है.
यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.
---- समाप्त ----