उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां महज बकरी द्वारा अनाज खाने की बात कहने पर 58 वर्षीय बुजुर्ग झिनकू राम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह मामला मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गायघाट गांव का है.
रविवार शाम झिनकू राम के परिवार ने अपने घर की छत पर अनाज सुखाया था. उसी दौरान पड़ोसी की बकरी छत पर चढ़ गई और अनाज खाने लगी. इस पर झिनकू की पत्नी और बेटी ने पड़ोसी महिलाओं से शिकायत की. बात बढ़ी, लेकिन पास-पड़ोस के लोगों ने मामला शांत करा दिया.
58 वर्षीय शख्स की पीट-पीटकर हत्या
सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे पड़ोसी परिवार की मुकदमी, रीमा और इंदु नामक महिलाएं झिनकू के घर आईं और गालियां देने लगीं. जब विरोध हुआ तो तीनों महिलाओं ने लाठी, डंडे और ईंट से झिनकू राम के परिवार पर हमला कर दिया. झिनकू को बुरी तरह पीटा गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. क्षेत्राधिकारी सुबेन्दु सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है. परिजनों का आरोप है कि हमले में शामिल सभी हमलावर महिलाएं ही थीं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
---- समाप्त ----