द‍िल्ली: सिविल लाइंस घुटनों-घुटनों तक भरा पानी, सीवर लाइन हुई रिवर्स

2 days ago 1

दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में यमुना मार्ग और बेला रोड पर भारी जलभराव देखा जा रहा है. यमुना नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. पिछले 24 घंटों से यमुना का जलस्तर बढ़ने से सिविल लाइन्स जैसे वीवीआईपी इलाकों में भी पानी भर गया है. इस जलभराव का एक प्रमुख कारण सीवर लाइनों का चोक होना और पानी का रिवर्स फ्लो होना बताया जा रहा है.

Read Entire Article