दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हादसा, पूर्व सीएम हरीश रावत बाल-बाल बचे

6 hours ago 1

दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एमआईईटी कॉलेज के पास हुए सड़क हादसे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी आपसी टक्कर की चपेट में आ गई. हादसे में रावत सुरक्षित रहे, हालांकि उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें दूसरी गाड़ी से सुरक्षित रवाना किया. हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे पूरी तरह ठीक हैं.

X

 ITG)

पूर्व मुख्यमंत्री को दूसरी गाड़ी से सुरक्षित रवाना किया गया. (Photo: ITG)

दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एमआईईटी कॉलेज के पास शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी आपस में टकरा गई. हादसे में हरीश रावत को कोई चोट नहीं आई, लेकिन उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला हालात
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूर्व मुख्यमंत्री को दूसरी गाड़ी से सुरक्षित रवाना किया. पुलिस ने टक्कर में शामिल वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सामान्य कराया.

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
हादसे के बाद हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को अपनी कुशलता की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'मैं पूरी तरह से ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं है. हां, गाड़ी को कुछ नुकसान जरूर हुआ है.' फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा किस वजह से हुआ.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article