बड़े काम के हैं राइस कुकर
LPG गैस बचाने के लिए कई लोग ढेरों तरीकों को फॉलो करते हैं. लेकिन आज आपको एक खास तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं. दिवाली मौके पर बाजार से इलेक्ट्रिक राइस कुकर खरीद सकते हैं. इसे आप बतौर दिवाली गिफ्त भी दे सकते हैं. (Photo: AI Generated)
बाजार में कई ऑप्शन मौजूद
बाजार में राइस कुकर के कई ऑप्शन मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने घर में बनने वाले चावल को आसानी से बना सकते हैं. साथ ही गैस की भी बचत कर सकते हैं. (Photo: AI Generated)
1500 रुपये से कम है कीमत
मार्केट में राइस कुकर से कम कीमत में कई ऑप्शन मौजूद हैं. यहां आपको 1500 रुपये से कम कीमत में आने वाले राइस कुकर के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्हें ऑनलाइन और स्थानीय बाजार से खरीद सकते हैं. (Photo: AI Generated)
Pigeon joy का कुकर
मार्केट में Pigeon joy नाम का राइस कुकर मौजूद है. इसकी कीमत 989 रुपये है. यह एक ऑटोमैटिक राइस कुकर है. इसमें Warm Mode दिया है, जो आपके चावल को गर्म बनाए रखता है. (Photo: AI Generated)
1214 रुपये का राइस कुकर
Kenstar का राइस कुकर मौजूद है. इसकी कीमत 1214 रुपये है. इसके अंदर स्टीमिंग फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप राइस को बॉइल कर सकते हैं. यहां आप चावल को गर्म बनाए रख सकते हैं. दरअसल, इसमें वॉर्म का ऑप्शन मिलता है. (Photo: AI Generated)
Prestige का भी ऑप्शन
ऑनलाइन मार्केट में Prestige का PMC 1.0 Plus मॉडल है, जिसमें चावल को तैयार किया जा सकता है. इसमें हीट को कंट्रोल किया जा सकता है, जिसके लिए लो, हाई और मैक्सिमम जैसे ऑप्शन दिए हैं. यह मिंत्रा पर 1425 रुपये में लिस्टेड है. (Photo: Amazon.in)
AGARO राइस कुकर
AGARO के राइस कुकर में कई ऑप्शन मौजूद हैं, जहां कुछ सस्ते ऑप्शन हैं. ऐसे ही एक AGARO Elegant Electric Rice Cooker 1 लीटर में ऑप्शन है. इसकी कीमत 1600 रुपये है. (Photo:Amazon.in)