पटना में पुलिस और भीड़ आमने-सामने, दो बच्चों की संदिग्ध मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन

4 hours ago 1

बिहार की राजधानी पटना में दो नाबालिग बच्चों की रहस्यमयी मौत के मामले ने सोमवार को उग्र रूप ले लिया. परिजन और स्थानीय लोगों ने अटल पथ इलाके में जमकर बवाल काटा. भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े और सड़क पर आगजनी कर माहौल तनावपूर्ण बना दिया.

जानकारी के मुताबिक, घटना 5 अगस्त को इंद्रपुरी इलाके की है, जहां कार के अंदर दो नाबालिगों की लाश मिली थी. पुलिस की शुरुआती जांच में दम घुटने से मौत की पुष्टि की गई थी, लेकिन परिजन लगातार इसे हत्या करार दे रहे थे. इसी आक्रोश को लेकर सोमवार शाम परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

यह भी पढ़ें: पटना: कार में मिले दो भाई-बहन के शव, पुलिस-FSL की टीम जांच में जुटी

इसके बाद उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया और कई जगह पथराव किया. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया. अटल पथ पर घंटों अफरातफरी का माहौल रहा.

<a href=पटना" src="https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/inline-images/a2_21.png" />

फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच निष्पक्ष रूप से जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article