पुणे में संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, अल कायदा से जुड़े बताए जा रहे तार

4 hours ago 1

महाराष्ट्र एटीएस ने पुणे के कोंडवा इलाके से जुबेर हंगरकर नामक संदिग्ध आतंकी को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया है. आरोपी का संबंध आतंकी संगठन अल-कायदा से बताया जा रहा है. एटीएस ने कुछ दिन पहले की छापेमारी के दौरान नए सबूत पाए थे, जिनके आधार पर गिरफ्तारी हुई है.

X

महाराष्ट्र एटीएस ने जिस संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है वह अल-कायदा से जुड़ा बताया जा रहा है. (Representational image)

महाराष्ट्र एटीएस ने जिस संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है वह अल-कायदा से जुड़ा बताया जा रहा है. (Representational image)

महाराष्ट्र एटीएस ने पुणे से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जुबेर हंगरकर के रूप में हुई है. उसकी गिरफ्तारी यूएपीए (UAPA) के तहत की गई है. जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ही एटीएस ने पुणे के कोंडवा इलाके में बड़ी छापेमारी की थी. 

इसी कार्रवाई के दौरान मिले नए सबूतों के आधार पर जुबेर को हिरासत में लिया गया. सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार संदिग्ध का संबंध आतंकी संगठन अल-कायदा से बताया जा रहा है. एटीएस टीम उससे पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क की जांच भी जारी है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article